img-fluid

इंदौर में कल से, रेस्टारेंट से होम डिलीवरी, टेक अवे, किराना दुकानों का समय बढ़ेगा, कालोनियों की दुकानें खुलेंगी

June 06, 2021

इंदौर। शहर में कल से अनलॉक (Unlock) का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। शाम को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ( Crisis Management) की बैठक में तय किया जाएगा कि शहर को और कौन-कौन सी छूट दी जाए। फिलहाल सदस्यों का दबाव आम लोगों से जुड़े कामों के साथ ही व्यापार को भी गति देने पर है, लिहाजा जहां किराना दुकानों का समय बढ़ेगा, वहीं रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की (Home Delivery)  सुविधा भी जनता को मिल सकती है। इसके साथ ही कालोनियों में स्थित दुकानों के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स बाजार खोलने की इजाजत दी जा सकती है।


अनलॉक (Unlock) 2 के लिए आज शाम बैठक रखी जाएगी। इंदौर में फिलहाल रेस्टोरेंट (Restaurants) और भोजनालय से टेक अवे या होम डिलीवरी की अनुमति को लेकर विचार किया जा सकता है। वहीं किराना दुकानों (Grocery Stores) का समय भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल किराना दुकानों को दोपहर 12 बजे तक की अनुमति है, जिसे बढ़ाकर 4 बजे तक किया जा सकता है। इसके अलावा क्लाथ मार्केट, सराफा बाजार की तरह इलेक्ट्रानिक्स दुकानों को भी खोलने की छूट दी जा सकती है। महारानी रोड और जेलरोड सहित इलेक्ट्रानिक व्यापारियों ने भी माल डिस्पैच के लिए दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है, क्योंकि अधिकांश जिलों में अनलॉक हो चुका है और वहां उन्हें सामान की डिलीवरी देना है। लेकिन इन बाजारों में भीड़ की आशंका के चलते अभी अनुमति में संदेह है। इधर बर्तन बाजार वाले भी शादी-ब्याह का सीजन बताते हुए अनुमति मांग रहे हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों तक कई व्यापारिक संगठनों ने अपने मांग पत्र पहुंचाए हैं, जिसमें राजबाड़ा के पास का रेडीमेड मार्केट, सीतलामाता बाजार भी खोलने की मांग की है। कुछ जनप्रतिनिधि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के शोरूम को खोलने का प्रस्ताव दे सकते हैं, क्योंकि वहां एक समय में इतनी भीड़ नहीं हो पाती और वह रेवेन्यू का बड़ा स्रोत है। आलू-प्याज मंडियों की ओर से भी मंडी खोलने की मांग की गई है, क्योंकि बारिश में प्याज खराब हो जाते हैं। किसानों के दबाव के चलते उन्हें भी अनुमति मिल सकती है।

Share:

  • कोरोना संकट के बावजूद GST के रूप में हुई 1 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड वसूली

    Sun Jun 6 , 2021
      नई दिल्ली। भारत (India) का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST Collections) राजस्व संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर रहा है. यह मई 2021 में 1,02,709 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिसने कोविड-19 (Covid19) महामारी की दूसरी लहर के कारण हुए व्यवधानों के मद्देनजर कम संग्रह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved