img-fluid

इंदौर में गरबों में एंट्री से लेकर कपड़ों तक बजरंग दल ने जारी की गाइडलाइन, मुस्लिम महिला पार्षद ने भी दिया बड़ा बयान

September 21, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में नवरात्रि महोत्सव (Navratri Festival) बड़े स्तर पर मनाया जाता है। कई बड़े पंडालों और आयोजनों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग इंदौर आते हैं। कई बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां भी इसके लिए कई महीने पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं। इस बार नवरात्रि शुरू होने से पहले ही कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। सबसे पहले मुस्लिम महिला पार्षद ने मुस्लिम समाज के लिए एक वीडियो जारी किया और अब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने गरबे के लिए एक गाइडलाइन जारी कर दी है। भाजपा पार्षद मनीष मामा ने कहा है कि मुस्लिम लड़के गरबे में अकेले आए तो उन्हें शरीयत की सजा दी जाएगी। वहीं गरबे में बालिकाओं से फीस वसूलने के मामले में विधायक रमेश मेंदोला और समर्थकों का भी विवाद सामने आया है।

मुस्लिम महिला पार्षद रूबीना खान ने एक वीडियो जारी किया है और कहा है कि मुस्लिम समाज के लड़कों को गरबा देखने के लिए नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन यदि मुस्लिम समाज के बालकों के साथ में मारपीट करेगा तो यह न तो उनके माता-पिता को अच्छा लगेगा न ही उनके समाज के लोगों को। इसलिए वे उस जगह नहीं जाएं जहां पर उन्हें नहीं जाना चाहिए।


भाजपा पार्षद मनीष मामा ने कहा कि यह देवी की आराधना का पर्व है। हमारे कार्यक्रमों अलीम, कलीम पर प्रतिबंध है। यदि वह अपने परिवार और अम्मी, अब्बा के साथ आते हैं तो स्वागत है। इस्लाम में मूर्ति पूजा बैन है तो मुस्लिम लड़के गरबे में क्या करने आते हैं। यदि वह यहां पर बहनों को परेशान करने के लिए आएंगे तो उन्हें शरीयत की सजा मिलेगी।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जारी की गाइडलाइन
गरबा पंडाल के आयोजको एवं समाजजनों से अपील
1. गरबा पंडाल के निकट किसी भी प्रकार का नशा (धूम्रपान / शराब), मांसाहार निषेध हो।
2. गरबा एक हिंदू महोत्सव है, गरबा पंडाल में गैर हिंदू प्रवेश निषेध हो।
3. प्रवेशकर्ता का प्रमाणिक परिचय पत्र देखकर सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश दें।
4. गरबा मां की आराधना का उत्सव है, सभी पारंपरिक मर्यादित परिधान में ही प्रवेश करें, पंडाल में अश्लील, अंग प्रदर्शन करने वाले वस्त्र वर्जित हों।
5. मां की आराधना में गीत संगीत भक्तिमय हो, अश्लील, फूहड़, फिल्मी गाने प्रतिबंधित हों।
उक्त नियम पालन की जिम्मेदारी आयोजको की रहेगी, नियम का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, इंदौर विभाग संपर्क – 9009525222, 9926504905, 9300906671

विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक जीतू चौधरी ने कनकेश्वरी देवी गरबा महोत्सव में बालिकाओं से शुल्क लेने पर आपत्ति जताई। वे इतना नाराज हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक के बाद एक कई पोस्ट किए। हालांकि बाद में उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया और कहा कि उन्हें यह पोस्ट नहीं करना थी।

Share:

  • समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है बिहार सरकार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    Sun Sep 21 , 2025
    पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए (For the upliftment of the Deprived Sections of the Society) लगातार काम कर रही है (Is continuously Working) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved