
इंदौर। इंदौर (Indore) में खाकी और रसूख के नशे में चूर एक सुरक्षाकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शहर के लोखड़े पुल क्षेत्र में एक सांसद के पीएसओ (PSO) ने मामूली विवाद में एक युवक पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान अविनाश भदौरिया के रूप में हुई है, जो एक सांसद का निजी सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अविनाश शराब के नशे में काफी धुत था। विवाद की शुरुआत तब हुई जब आरोपी सड़क किनारे एक पेड़ के पास टॉयलेट करने गया था। वहां मौजूद एक स्थानीय युवक ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो नशे में चूर पीएसओ अपना आपा खो बैठा और उसने सीधे युवक की कनपटी पर पिस्टल सटा दी।
View this post on Instagram
बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा
पिस्टल तनते ही वहां मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग भड़क गए। भीड़ ने तुरंत पीएसओ को घेर लिया और उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। एसीपी (ACP) विनोद दीक्षित ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपी अविनाश को पकड़कर थाने ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई और मेडिकल जांच
पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया है, जिसमें उसके नशे में होने की शुरुआती पुष्टि हुई है। पुलिस अब इस बात की आधिकारिक जांच कर रही है कि अविनाश किस सांसद का सुरक्षाकर्मी है और उसे यह हथियार किस आधार पर जारी किया गया था।
एसीपी विनोद दीक्षित का बयान
“लोखड़े पुल पर अविनाश भदौरिया नामक व्यक्ति का एक युवक से विवाद हुआ था। आरोपी ने पिस्टल निकालकर डराने की कोशिश की। हमने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved