
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने नकली क्राइम ब्रांच (Fake Crime Branch) बनकर लूट करने वाले और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों द्वारा एक युवक को उसके घर से उठाया और गाड़ी में बिठाकर उसके साथ मारपीट की बीच बचाव करने आए युवक के पिता के साथ भी मारपीट की थी पूरा ही मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल दो दिन पूर्व इंदौर क्राइम ब्रांच में फरियादी स्नेह पिता राजेश परमार द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर तीन आरोपी दीपक नीरज और अमन आए और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए घर में घुसकर मारपीट की और उसके पिता को लसूडिया क्षेत्र में ले जाकर धमकाया और उसके साथ भी मारपीट की और कहां की तुम गलत काम करते हो जिसके लिए तुम्हें जेल जाना होगा धमका कर आरोपियों ने₹500000 से अधिक उसके अकाउंट से ट्रांसफर करवा लिए और उसे छोड़ दिया गया इसके बाद उसने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
View this post on Instagram
पूरा मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी दीपक तिवारी अमन लखिया नीरज तिवारी को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई दिनों से फरियादी पर निगरानी कर रहे थे मौका मिलते ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी की दलाली और मोबाइल रिपेयर का काम करता है फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं एक आरोपी और भी शामिल है जो अभी फरार है जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved