img-fluid

इंदौर में अमीर डकार गए गरीबों का राशन, 25 हजार को नोटिस

August 27, 2025

नगर निगम सहित महू के सबसे ज्यादा नाम सामने आए, नगर परिषद में भी सैकड़ों लोग… जवाब देने के लिए आखिरी दो दिन बचे

इंदौर। भारत सरकार (Government of India) ने अपात्र (Ineligible) होने के बावजूद भी गरीबों की राशन प्रणाली सूची (rationing system list) में शामिल ऐसे धन्ना सेठों के नाम जारी किए हैं, जो 25 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर जीएसटी (GST) का भुगतान कर रहे हैं, फिर भी राशन दुकानों से राशन ले रहे हैं। जारी सूची के आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलेभर में ऐसे 25,356 लोगों को नोटिस जारी कर 30 अगस्त तक जवाब मांगा है ।

विभाग के पास कई ऐसे हितग्राहियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी आय 6 लाख रुपए से अधिक है और वे बड़े पदों पर पदस्थ हैं, बावजूद इसके वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो 25 लाख रुपए से अधिक का व्यवसाय कर रहे हैं और जीएसटी का भुगतान भी कर रहे हैं, उसके बावजूद भी उनके नाम गरीबी रेखा का राशन पाने वालों में शामिल है।


परिवार अमीर पर माता-पिता गरीब
15 दिन के दिए गए समय में जो जवाब प्रस्तुत किए जा रहे हैं, उसकी जांच में सामने आया है कि माता-पिता गरीब हैं और बेटा विदेश में जाकर नौकरी कर रहा है या उन्हें कोई भी पालने वाला नहीं है या परिवार उन्हें छोड़ चुका है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए बेटे का नाम विलोपित कर उन्हें सूची से नहीं हटाया जाएगा। ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है, जो पात्रता के मापदंड में सटीक बैठ रहे हैं।

सरकार ने दिए सख्त निर्देश
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि जिन लोगों की आय सीमा पात्रता से ऊपर है, उनका नाम राशन कार्ड सूची से काटा जाएगा और यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो वसूली भी की जाएगी। ज्ञात हो कि फोरमैन समिति द्वारा आयकर विभाग, जीएसटी से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सूची बनाई गई है और अलग-अलग जिले के विभाग को सौंपी गई है। इस कार्रवाई से अब राशन योजनाओं का असली हकदार गरीब ही लाभान्वित हो सकेगा।

इंदौर नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 21,255 नोटिस
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा अनियमितताएं इंदौर नगर निगम क्षेत्र में मिली हैं, जहां 21,255 लोगों को नोटिस दिए गए हैं, वहीं जनपद पंचायत महू में 1,199, इंदौर ग्रामीण में 773, सांवेर में 600 और देपालपुर में 495 लोगों पर कार्रवाई की गई है। नगर परिषदों में भी हालात चौंकाने वाले हैं। बेटमा, गौतमपुरा, हातोद, राऊ, मानपुर,महूगांव, सांवेर और कैंट बोर्ड तक में अमीर वर्ग राशन लेता पाया गया। नगर परिषद बेटमा में 62, कैंट बोर्ड महू 258, देपालपुर 45, गौतमपुरा 49, हातोद 63, मानपुर 33, महूगांव 346, राऊ 141 व सांवेर में 37 हैं।

Share:

  • ट्रंप के एक्स्ट्रा टैरिफ से कितना असर पड़ेगा भारत पर ? जानिए सवाल !

    Wed Aug 27 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जिद्द को पूरी तरह झेल रहा है. बुधवार, 27 अगस्त से (ETA), रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के रूप में भारतीय सामानों पर अमेरिका के अंदर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लागू हो गया. इसके साथ ही अमेरिका के अंदर भारतीय निर्यातों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved