
इंदौर। एक सौतेला पिता (Step Father) बेटी (Daughter) को शादी (Marriage) के लिए फिल्मी स्टाइल (Film Style) में बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। इस मामले में उसकी पत्नी की शिकायत (Complain) पर पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि स्कीम नंबर 78 (Scheme NO. 78) की रहने वाली 38 साल की महिला बेटी को लेकर पुराने पति को छोडक़र आ गई थी। उसने बाद में मूल रूप से बिहार (Bihar) के रहने वाले एक शख्स से इंदौर (Indore) में शादी (Marriage) की और उसके साथ रहने लगी। बिहार (Bihar) के शख्स से भी विवाद (dispute) होने लगा तो वह 15 दिनों से बेटी को लेकर अलग रहने लगी। कल रात 9 बजे महिला का दूसरा पति बाइक लेकर आया और बोला कि मैं बेटी की शादी (Marriage) कहीं और नहीं होने दूंगा। उससे भी मैं ही शादी (Marriage) करूंगा। वह बेटी का हाथ पकडक़र जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। उधर राऊ पुलिस (RAU Police) ने बताया कि इमली बाजार राऊ की रहने वाली 15 साल की किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में उसके पिता के दोस्त के बेटे के खिलाफ रेप (Rape) का मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग (Minor) के गर्भवती (Pregnant) होने पर मामले का पता चला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved