
कांग्रेस के पास प्रदेश में अल्पसंख्यक नेताओं का टोटा…
इनमें भी अकेले 4 खजराना क्षेत्र के, 2 अन्य इलाकों के
इंदौर। कल अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने 12 जिलों के प्रभारियों की नियुक्ति की, लेकिन नियुक्ति को लेकर अंदर ही अंदर विरोध शुरू हो गया। प्रभारियों की सूची में अलीम ने इंदौर के ही 6 नेताओं को प्रभारी बनाकर अलग-अलग जिलों में भेज दिया। इनमें भी 4 अकेले खजराना क्षेत्र के हैं तो 2 में से 1 खातीवाला टैंक और 1 आजाद नगर का रहने वाला है।
महिला कांग्रेस में जिस तरह से मनमानी नियुक्तियां की गई थीं, उससे अंदर ही अंदर विरोध पनपा था और बाद में पूरी कार्यकारिणी को ही भंग कर दिया गया था। ऐसा ही विरोध अब कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग में देखने को मिल रहा है। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने कल संगठन के हिसाब से 12 जिलों के प्रभारियों की नियुक्ति कर डाली, लेकिन इन नियुक्तियों में अपने समर्थकों को तवज्जो देते हुए इंदौर से ही 6 जिलों के प्रभारी बना डाले, जबकि दूसरे जिलों के अल्पसंख्यक नेताओं को भी प्रभारी के रूप में तवज्जो दी जाना थी। इनमें इंदौर के खजराना में रहने वाले सैयद वाहिद अली को खंडवा, अख्तर जावेद को खरगोन, शहजाद सिद्दीकी को रतलाम और गोलू पठान को राजगढ़ जिले एवं आजाद नगर के रईस मंसूरी को देवास तथा खातीवाला टैंक में रहने वाले सुबूर अहमद गौरी को उज्जैन जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसका विरोध कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर किया। हालांकि खुलकर अभी कोई नेता सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से नियुक्तियां की गई हैं उससे बवाल होने की संभावना है। इस संबंध में अलीम से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल ही बंद मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved