img-fluid

रायबरेली में शराबी बंदर बीच सड़क पर छलकाता है जाम, वीडियो वायरल

October 31, 2022

रायबरेली। आपने ज्‍यादातर लोगों को नशे में उत्‍पात मचाते तो सुना होगा, लेकिन क्‍या बंदरों (monkeys) को भी इस तरह की हरकत करते देखा नहीं तो आज हम आपको ऐसे बंदर (monkeys) से परिचय करा रहे हैं जो खुलेआम रोड पर जाम छलकाता (Jam Spilling Monkeys) नजर आएगा।



बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बंदर का शराब पीते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अचलगंज का है जहां एक अंग्रेजी शराब की दुकान में बंदर शराब पी रहा था जिसका वीडियो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल बंदरों का धार्मिक स्थलों के बाहर लोगों का सामान छीनते हुए थे बहुत बार देखा होगा लेकिन रायबरेली में बंदर शराब की दुकान में आने वाले लोगों से शराब छीन रहा है और उसे पी रहा है।

बताया जा रहा है कि दुकान संचालक ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की लेकिन अधिकारियों ने उसे यही सलाह दी कि उसे मार कर भगा दीजिए। मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वन विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे है। बताया जाता है कि बंदर सुबह ठेका खुलने के समय और आखिरी बार दुकान बंद होने से पहले पहुंचता है। बंदर की इस गतिविधि को लेकर शराब कारोबारी समझ नहीं पा रहा कि इससे कैसे निपटे। बंदर का वीडियो वायरल हुआ तो जिला आबकारी अधिकारी ने खुद ही इसे लेकर वन विभाग से संपर्क करने की बात कही है।

Share:

  • मंकीपॉक्स का खतरा 8 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों में अधिक, रिपोर्ट में खुलासा

    Mon Oct 31 , 2022
    नई दिल्‍ली । शोधकर्ताओं (researchers) की रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों (child) को मंकीपॉक्स (monkeypox) की अधिक गंभीर बीमारी (serious disease) के लिए उच्च जोखिम वाला समूह माना जाना चाहिए। द पीडियाट्रिक इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, अब तक कुछ बच्चे ही मंकीपॉक्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved