
इन्दौर। शहर में चाकूबाजी (stabbing)की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कल फिर पुरानी रंजिश को लेकर बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) में दो नाबालिग सहित 4 लोगों पर बदमाशों ने चाकू से वार करते हुए उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस (Police) के अनुसार चाकूबाजी की घटना रंजीतधाम नंदबाग मैदान की है। यहां पर किसी बात को लेकर पहले से चली आ रही पुरानी रंजिश में अंकित, अमन और उनके अन्य साथियों ने आकाश पिता रामशंकर यादव, विक्रम पिता अशोक गौर और उनके दो नाबालिग साथियों को रोका और गालियां देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर सभी ने एकमत होकर दोनों नाबालिगों सहित विक्रम और आकाश के साथ मारपीट करते हुए उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे चारों घायल हो गए।