बड़ी खबर

LED के जमाने में लालटेन लेकर घूम रहे, वो भी सिर्फ एक घर में रोशनी- PM मोदी

पाटलिपुत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के पाटलिपुत्र पहुंचे, पीएम मोदी बीजेपी के पाटलिपुत्र से उम्मीदवार राम कृपाल यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे. पीए मोदी ने इस मौके पर लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि LED के जमाने में लालटेन लेकर घूम रहे हैं, वो भी सिर्फ एक घर में रोशनी हो रही है, इन लाालटेनियों ने बिहार में अंधेरा किया है.

पीएम ने कहा कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं उसका एग्जीट पोल चालू हो गया है. पीएम मोदी ने कहा आप समझ लीजिए जब यह इंडी गठबंधन वाले सोते, उठते, जागते, बैठते ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें मतलब कि एनडीए की सफलता का एग्जीट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में नया रिकॉर्ड बनेगा और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा.

पीएम ने आगे कहा कि मैं भारत के कोने-कोने में गया हूं और चारों तरफ से एक ही मंत्र सुनाई देता है, एक ही विश्वास चारों तरफ प्रकट हो रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम ने आगे कहा कि साथियों 24 के इस चुनाव में एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है. एक तरफ मोदी है जो 24×7 विकसित भारत बनाने में जुटा है, 24×7 आत्म निर्भर भारत बनाने में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है. देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है कोई जेल में विश्राम कर के रहते हैं, कोई बाहर रहते हैं और इसीलिए यह इंडी गठबंधन दिन हो या रात सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है , वो वोट बैंक को खुश करने में जुटा है.


पीएम मोदी ने कहा कि एलईडी का जमाना चल रहा है और यह यहां लालटेन लेकर चल रहे हैं , और इस लालटेन ने एक ही घर में रोशनी की है, इन लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा-अंधेरा ही फैलाय है, दूसरों के बेटी-बेटियों को पूछते नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि इनका सूत्र है अपना काम बनता , जिस पर जनता ने कहा कि भाड़ में जाए जनता.

यह चुनाव सिर्फ एमपी चुनने के लिए नहीं है यह देश का पीएम चुनने के लिए है. आपका वोट देश का पीएम चुनने वाला है, आप पाटलिपुत्र में बैठे हो लेकिन दिल्ली का फैसला आप करने वाले हो. भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दम-खम के साथ रख सकें. वहीं दूसरी ओर यह इंडी वाले 5 साल में 5 पीएम देने कीतैयारी कर रहे हैं. पांच साल में पांच पीएम में क्या होगा इस देश का. यह 5 पीएम दावेदार, गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कॉन्फ्रेंस परिवार का बेटा, एनसीपी वाले परिवार का बेटा, टीएमसी परिवार का बेटा, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा, आरजेडी के बेटे यह सारे परिवारवादी मिलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ कर Musical Chair खेलना चाहते हैं.

Share:

Next Post

हम होंगे 400 पार, कांग्रेस सिमट जाएगी 40 के अंदर- अमित शाह

Sat May 25 , 2024
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है. अमित शाह ने तंज कसा कि एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका […]