img-fluid

आईसीसी रैंकिंग में विराट दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर कायम, बाबर आजम पहले स्थान पर बरकरार

February 10, 2022

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्धशतक लगाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में रोहित के करीब पहुंच चुके हैं। आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर कायम हैं, लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच का फासला काफी कम हो चुका है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 अंकों का फासला है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं।

फखर जमान और जो रूट भी शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वहीं शाई होप भारत के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से पाकिस्तान के फखर जमान और जो रूट बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल हो गए।


गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं
गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई हलचल नहीं हुई है, लेकिन जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अर्धशतक लगाया। इसके बाद वो ऑलराउंडर रैंकिंग में चार स्थान ऊपर उठकर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं।

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ सीरीज में शतक बनाने वाले ओमान के जतिंदर सिंह 26 स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 100 में पहुंच गए हैं। यह सीरीज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का हिस्सा थी। जतिंदर लीग 2 टूर्नामेंट में 23 मैचों में 594 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच देशों के दो-दो बल्लेबाज शामिल
आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दो-दो बल्लेबाज शामिल हैं। हालांकि, भारत एकमात्र टीम है, जिसके दो खिलाड़ी शीर्ष पांच में शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टॉप पांच में शामिल नहीं है।

Share:

  • एक महीने की जगह हफ्तेभर चलेगा कुंडलपुर महोत्सव

    Thu Feb 10 , 2022
    आयोजन पर फैसला आज, लाखों की जगह हजारों में आएगी भीड़ भोपाल। दमोह के जैन तीर्थ कुण्डलपुर महोत्सव को लेकर आज फैसला हो सकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने इस महोत्सव के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की है। सकलेचा का कहना है कि महोत्सव को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved