भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एक महीने की जगह हफ्तेभर चलेगा कुंडलपुर महोत्सव

  • आयोजन पर फैसला आज, लाखों की जगह हजारों में आएगी भीड़

भोपाल। दमोह के जैन तीर्थ कुण्डलपुर महोत्सव को लेकर आज फैसला हो सकता है। मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने इस महोत्सव के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की है। सकलेचा का कहना है कि महोत्सव को लेकर आज अंतिम फैसला हो सकता है। सकलेचा ने सीएम शिवराज को बताया है कि महोत्सव का आकार छोटा किया गया है। आयोजक समिति महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए तैयार हो गई हैं। पहले दिन 1 लाख संख्या के स्थान पर सिर्फ 10 हजार लोग ही महोत्सव में शामिल करेंगे। यह महोत्सव 16 फरवरी से शुरू किया जा सकता है। 1 महीने चलने वाला यह महोत्सव अब एक सप्ताह ही चलेगा। यानी 22 फरवरी को इसका समापन भी किया जाएगा। इसका समय भी कम किया गया है। इसके अलावा अन्य इंतजाम भी इस तहर करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन अच्छे से किया जा सके।


इसलिए आगे नहीं बढ़ सकता महोत्सव
बताया गया कि 22 फरवरी के बाद गुरू अस्त हो जाते हैं। इसलिए कोई भी धार्मिक आयोजन संभव नहीं है। आयोजन की तारीख बढ़ाने को लेकर पहला कारण समय पर तैयारियां पूरी ना होना है। दूसरा कारण इतने बड़े आयोजन में आने वाले लाखों लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चिंता सामने आ रही है।

सकलेचा ने किया था कुण्डलपुर का दौरा
मप्र सरकार ने शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त हटा दी है। लेकिन इस महोत्सव में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना थी। ऐसे में इनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता थी। इसलिए इसका हल निकालने के लिए राज्य सरकार की ओर से मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा को नियुक्त किया गया है। इसके बाद सकलेचा कुण्डलपुर का दौरा भी कर चुके हैं। वहीं आयोजन समिति से चर्चा कर एक प्रोग्राम तय किया। जिसे सकलेचा ने सीएम शिवराज के सामने रखा।

Share:

Next Post

पुत्र को नौकरी दिलाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगे 10 लाख

Thu Feb 10 , 2022
चपरासी ने भोपाल के एक फर्जी डॉक्टर के साथ मिलकर की वारदात उज्जैन। पॉलीटेकनिक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अपने बेेटे को सरकारी नौकरी पर लगवाना चाहते थे। इस पर चपरासी ने उन्हें अपने झाँसे में लिया और पिछले दिनों अपने साथ भोपाल ले गया और वहाँ हमीदिया अस्पताल के समीप एक फर्जी डॉक्टर से मुलाकात […]