img-fluid

Sonali Phogat Case में आरोपियों ने किया नया खुलासा, होटल के स्टाफ से मंगायी गयी ड्रग्स

August 30, 2022


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की है. मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना कि सोनाली को ड्रग्स दी गयी थी.

MDMA नाम की ड्रग्स होटल के स्टाफ से मंगायी गयी थी. कहा जा रहा है कि सोनाली की मौत MDMA के ओवर डोज़ से हुई. पूर्व टिकटॉक स्टार और रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह इससे एक दिन पहले ही गोवा पहुंची थीं.

सूत्रों के मुताबिक NCB की टीम ने आरोपियों से पहले आमने-सामने और फिर अलग-अलग पूछताछ की. आरोपियों ने कहा कि उन्होंने होटल स्टाफ से 2 मिलीग्राम MDMA की खुराक मंगवाई. इसके बाद ये सब पार्टी में चले गए. पार्टी के दौरान ही सोनाली बेहोश हो गईं. फिर उन्हें होटल लाया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


ड्रग्स की ओवरडोज़!
होटल मालिक के मुताबिक इस इलाके में MDMA बड़े ही आराम से मिल जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने स्टाफ के लिए इसका स्टॉक भी रखते हैं. आरोपी सुधीर ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने सुनाली को ड्रग्स की ओवरडोज़ नहीं दी थी. उनके मुताबिक सोनाली ने पहले भी ये ड्रग्स ली थी. NCB के मुताबिक इस केस में अभी और भी गिरफ्तारी होगी. साथ ही आरोपियों से और भी पूछताछ की जाएगी.

सीबीआई जांच की तैयारी
इस बीच बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम और सरकार को सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी है. विज ने कहा इस मामले में जो भी शामिल होंगे उन पर कार्रवाई होगी.

Share:

  • दिल्ली विधानसभा में सांसदों और राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर रोक

    Tue Aug 30 , 2022
    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सांसदों और राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने ये आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और ऐसे में सिक्योरिटी मजबूत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved