कैलीफोर्निया । अमेरिका के कैलीफोर्निया (California) से विमान के दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) होने का वीडियो सामने आया है। जहां एक प्लेन क्रैश का भयानक मंजर देखने को मिल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विमान अचानक मकानों के ऊपर जा गिरा। हादसे में पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं।
समाचार के अनुसार यह छोटा विमान दो इंजन वाला था। हवा में उड़ते हुए इसमें कुछ खराबी आ गई और ये आवासीय इलाके में पहुंचते ही अचानक गिर गया और भीषण आग लग गई। पायलट समेत कम से कम दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3-4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
Plane crash in #Santee, #California.pic.twitter.com/btP9TgyFVP
— G219_Lost (@in20im) October 11, 2021
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक छोटा विमान अचानक से मकानों के ऊपर आ गिरा। शायद पायलट ने विमान से अपना नियंत्रण खो दिया था, जहां यह हादसा हुआ वह एक रिहायशी इलाका है इस इलाके में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. विमान हादसे में करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कई लोगों घरों से निकाला। कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved