
जबलपुर। गोसलपुर में जहां एक महिला के साथ एक ढाबा संचालक ने रेप किया तो वहीं बरगी में एक किशोरी के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोसलपुर पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय महिला ने गोसलपुर रोड पर स्थित ढाबा संचालक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। महिला के मुताबिक आरोपी लवली सरदार जबरन उसके घर में घुस आया और धमका कर रेप किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। गोसलपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर रेप करने का प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया है। वहीं चर्चा है कि महिला व ढाबा संचालक के बीच वर्ष 2014 से संबंध थे, किसी बात को लेकर महिला ने दुराचार का मामला दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रहीं है।
किशोरी को बनाया हवश का शिकार
वहीं बरगी क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नाबालिग पेट दर्द के कारण रात को अचानक उठ गयी। परिजनों ने पूछा तो पीडि़ता ने रोते हुए बताया कि गांव का रहने वाला अंकित बरकड़े उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया था और जबरन उसके साथ गलत काम किया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी 22 वर्षीय अंकित बरकड़े को अभिरक्षा में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved