img-fluid

बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएँ असहनीय और पीड़ादायक हैं – राजद नेता तेजस्वी यादव

January 27, 2026


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएँ (Increasing criminal incidents in Bihar) असहनीय और पीड़ादायक हैं (Are Intolerable and Painful) ।


  • बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले को लेकर गर्म हुई सियासत अब तक ठंडा होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में एक डेढ़ साल की बच्ची के दुष्कर्म के मामले को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मशीन और मशीनरी के दम पर जीती मदमस्त एनडीए सरकार को जागना होगा। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “गोपालगंज में अब फिर डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म। एनडीए राज में बिहार की बच्चियाँ एकदम असुरक्षित हैं। समूचे बिहार के लिए ये “आपातकालीन परिस्थिति” है। सत्ता संरक्षित प्रतिदिन होने वाली ये आपराधिक घटनाएँ असहनीय, पीड़ादायक, डरावनी और सिहरन पैदा करने वाली हैं।”

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, “मशीन और मशीनरी के दम पर जीती मदमस्त एनडीए सरकार को जागना होगा। बड़बोले नेता-मंत्री विपक्ष की बजाय जनहितार्थ अपने कामकाज, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।” उन्होंने लिखा कि संभलो, तंत्र से जीती सरकार, करो अपराधी दानवों का संहार, बचाओ बेटियों की जान।

    दरअसल, बिहार के गोपालगंज में कथित तौर पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना हुई है। यहां डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई भी की गई है। पिटाई के बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर के रहने वाले मोहम्मद शरीक के रूप में हुई है।

    Share:

  • बांग्लादेश में हिंदुओं के हत्यारों को नहीं मिलेगी कोई सजा? सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी कानूनी सुरक्षा

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने जुलाई-अगस्त के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई भी आरोप तय होने से रोकने के लिए एक अध्यादेश जारी किया है, जबकि शेख हसीना और उनके साथियों के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में मामले चल रहे हैं, इस अध्यादेश का मतलब है कि कई पुलिसकर्मियों, हिंदू अल्पसंख्यकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved