img-fluid

IND vs BAN : टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर भारत की जीत से भड़के पाक फैन्स, अंपायर्स पर लगाया ये आरोप

November 03, 2022

नई दिल्‍ली । टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 5 रनों से पराजित कर दिया. एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित टारगेट मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.


भारतीय टीम की जीत के बाद बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के फैन्स भड़क गए हैं. उन्होंने मैदानी अंपायरों पर भारतीय टीम व बीसीसीआई के दबाव में गीले मैदान पर मुकाबला शुरू कराने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि मुकाबले में एक समय बांग्लादेशी टीम ने लिटन दास के तूफानी पारी की बदौलत 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे. फिर बारिश के चलते काफी देर तक मुकाबला रुका रहा. जब बांग्लादेशी टीम बारिश के बाद बैटिंग करने आई तो टीम का मोमेंटम टूट गया था.

https://twitter.com/Gotoxytop1/status/1587768335743168514?s=20&t=i5SFurRYFTuF8UBRR_wxdw

बारिश के छूटने के बाद फिर से खेल शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और अंपायरों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. बांग्लादेश की टीम उस वक्त तक डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 17 रनों से आगे थे. ऐसे में शाकिब चाहते थे कि आउट फील्ड जबतक पूरी तरह सूख जाए तो तभी खेल शुरू किया जा सके. देखा जाए तो अंपायर ने मैदान के पूरी तैयार होने पर ही फिर से खेल शुरू करने का फैसला लिया था. खेल दोबारा शुरू होने के बाद पहली गेंद पर लिटन दास फिसल भी गए.

भारत की जीत का मतलब यह है कि पाकिस्तानी टीम का सफर अब काफी मुश्किल हो चुका है. यदि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत भी लेता है तो उसके छह अंक रहेंगे. ऐसे में पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि जिम्बाब्वे बांग्लादेश को, जबकि नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को पराजित करे. तब ऐसी स्थिति में वह साउथ अफ्रीका को अंकों के आधार पर पीछे छोड़ सकता है या भारत के साथ उसका नेट-रनरेट का मामला बन सकता है. कुल मिलाकर कहें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के चलते पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल है.

Share:

  • वायु प्रदूषणः दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों में 80% तक की वृद्धि

    Thu Nov 3 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोग ऐसी हवा में सांस ले रहे हैं जो हमारे शरीर के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक (most harmful to the body) है। वायु प्रदूषण (air pollution) के बढ़ने के साथ ही खांसी और गले में खराश जैसे लक्षणों वाली बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved