
डेस्क: जिसका डर था आखिरकार वही हुआ. एडिलेड में बारिश ने बीच मैच में दस्त दे दी. बांग्लादेश की पारी के 7 ओवर खत्म होते ही एडिलेड में अचानक बारिश शुरू हो गई जिसके चलते खेल रोक दिया गया. बांग्लादेश का स्कोर इस समय 66 रन था और वो डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से आगे है. अब सवाल ये है कि आखिर बारिश कब थमेगी? कैसा है एडिलेड का मौसम?
मौसम रिपोर्ट की बात करें तो एडिलेड में रात को बारिश की आशंका पहले ही जताई गई थी. बारिश की लुकाछुपी आगे भी जारी रहेगी. इसका मतलब ये है कि बांग्लादेशी टीम को सीधे तौर पर इससे फायदा होगा. बता दें अगर मैच शुरू नहीं होता है तो बांग्लादेश की टीम को जीत मिल जाएगी. वो डकवर्थ लुईस नियम से 17 रनों से आगे है. चूंकि 7 ओवर का खेल हो चुका है इसलिए इस मैच का नतीजा आना तय है.
बांग्लादेश को पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाज का फायदा मिला. खासतौर पर जिस तरह से लिट्टन दास ने तूफानी अंदाज में शुरुआत दी वो सच में कमाल रही. दाएं हाथ के लिट्टन दास ने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला अर्धशतक जमाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved