img-fluid

IND vs ENG : ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

February 07, 2021

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 578 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया की पहली इनिंग में शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने 200 रनों तक पहुंचने में तक अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, भारत की तरफ से ऋषभ पंत काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने शतक के करीब हैं। इसी बीच, पंत ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।


ऋषभ पंत भारत की सरजर्मी पर खेलते हुए अपनी शुरुआती तीन पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने भारत में खेली गई अपनी पहली तीन इनिंग्स में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने भारत की सरजर्मी पर पहली पांच पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शानदार फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने गाबा के मैदान पर 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।


पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा को महज 6 रनों के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद, शुभमन गिल (29) भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। ब्रेक के बाद वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली (11) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। डॉम बेस ने पहले कोहली और फिर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1) को दो ओवर के अंदर ही पवेलियन की राह दिखाई। डॉमिनिक बेस अबतक इंग्लैंड की तरफ से तीन विकेट निकाल चुके हैं।

Share:

  • Cancer से बचानें में मदद करेंगी ये चीजें, इाइट में जरूर करें शामिल

    Sun Feb 7 , 2021
    गलत खानपान और शारीरिक श्रम (physical effort) नहीं करने के चलते कई बीमारियां सामन करना पड़ सकता हैं। इनमें एक खतरनाक बीमारी कैंसर (Cancer) भी हो सकती है। अच्‍छी जीवनशैली (lifestyle) और उचित खानपान बीमारियों (Diseases) से लड़ने और स्वस्थ होने में अहम भूमिका निभाते हैं। कैंसर (Cancer) के शुरूआती लक्षणों का पता चलने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved