img-fluid

Ind vs Eng: तीसरा टेस्ट आज से, जानिए कैसा रहेगा लॉर्ड्स की पिच का मिजाज?

July 10, 2025

लंदन। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (India vs England ) 5 मैच की टेस्ट सीरीज (5 match Test Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच को अपने नाम कर दोनों टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लीड्स में जीता था। इंग्लैंड के बाकी मैदानों की तरह यहां भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, मगर पिछले तीन दौरों में से 2 बार भारत यहां तिरंगा लहराने में कामयाब रहा है। वहीं सीरीज का पिछला मैच जीतने के बाद शुभमन गिल (Shubhaman Gill) की अगुवाई वाली युवा ब्रिगेड का मनोबल बढ़ा हुआ होगा। आईए एक नजर IND vs ENG तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट (Pitch Report) पर भी डाल लेते हैं…


लॉर्ड्स से जो पिच की तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर तो तेज गेंदबाज काफी खुश होंगे। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि लॉर्ड्स की पिच पर खूब खास रहेगी। हुआ भी ऐसा ही। लॉर्ड्स में एक पैटर्न रहा है, पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा देखने को मिला था। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना सही फैसला होगा।

लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड्स व आंकड़े
मैच- 148
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 53 (35.81%)
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 44 (29.73%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 54 (36.49%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 43 (29.05%)
ड्रॉ- 51 (34.46%)
हाईएस्ट स्कोर- 729/6
लोएस्ट स्कोर- 38
प्रति विकेट औसत रन- 31.02
प्रति ओवर औसत रन- 2.91
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 310

लॉर्ड्स में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यहां खेले 19 मैचों में टीम इंडिया को 12 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं तीन मैच ही भारत यहां जीत पाया है। हालांकि इन तीन में से दो जीत पिछले कुछ समय में ही आई है। भारत ने 2014 और 2021 में लॉर्ड्स में तिरंगा लहराया था। वहीं पहली जीत भारत को यहां 1986 में नसीब हुई थी।

Share:

  • निमिषा प्रिया पर लटकी फांसी की सजा की तलवार, ब्लड मनी नहीं ले रहा परिवार, इतने करोड़ की है पेशकश

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । यमन (Yemen) में मौत की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Indian Nurse Nimisha Priya) को बचाने की कोशिशें जारी हैं। कहा जा रहा है कि अगर पीड़ित का परिवार ब्लड मनी (Blood Money) को स्वीकार कर लेता है, तो उनकी जान बच सकती है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved