img-fluid

IND vs SA: नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय स्क्वॉड से रिलीज, BCCI ने किया कंफर्म; आखिर क्या है वजह?

November 13, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर(fast bowling all-rounder) नीतीश कुमार रेड्डी(Nitish Kumar Reddy) साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें मैच शुरू होने से दो दिन पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब वह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ गुरुवार से राजकोट में शुरू होने वाली अनाधिकारिक वनडे सीरीज में इंडिया ए के लिए खेलेंगे। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।


नीतीश का फॉर्म अच्छा नहीं

22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी का हालिय फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में वह कोई विकेट नहीं ले पाए। बल्लेबाजी में 43 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें दो वनडे मैच खेलने को मिला। इसमें उन्होंने कुल 27 रन बनाए और गेंदबाजी में कोई सफलता नहीं मिली। स्थानीय टीम मैनेजर ने कहा, ‘ईडन में अभ्यास के बाद वह राजकोट जाने के लिए हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए।’

तीन मैचों की सीरीज होगी

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली जाएगी। 13 से 19 नवंबर तक राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इस सीरीज के मुकाबले होंगे। इंडिया ए की टीम तिलक वर्मा की कप्तानी में उतरेगी। रुतुराज गायकवाड़ के पास उपकप्तानी की जिम्मेदारी है जबकि ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

अनाधिकारिक वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी।

Share:

  • 190 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में ED ने उद्योगपति विकास गर्ग के ठिकानों पर की छापेमारी

    Thu Nov 13 , 2025
    मुंबई. देश में एक बड़ी ऑडिट-जांच (audit) के बाद एक बड़ा निर्यात घोटाला (Export scam) सामने आया है. जिसमें एक आयात-निर्यात नेटवर्क ने वर्ष 2015-17 के दौरान अवैध रूप से सीमा शुल्क वसूल (Customs duty collected) किए जाने से बचने की साजिश रची थी. इसके तहत फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग ज़ोन (FTWZ) के दायरे का दुरुपयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved