भुवनेश्वर। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर पहुंच गई है। कटक के बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज (t20 series) का पहला मैच मंगलवार को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। गर्दन की चोट की वजह से गिल पहले टेस्ट के बीच से ही बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया।
शुभमन गिल भी भुवनेश्वर पहुंचे
टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल भी भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह सोमवार को नेट्स प्रैक्टिस में भी नजर आने वाले हैं। गौतम गंभीर ने खुद कंन्फर्म किया था कि गिल पूरी तरह फिट हैं और इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार हैं। शनिवार रात विशाखापत्तनम में तीसरे और आखिरी वनडे के बाद भारत के कोच ने कहा- शुभमन शुरू करने के लिए तैयार हैं। इसीलिए उन्हें चुना गया है। वह फिट हैं, ठीक हैं और खेलने के लिए बेताब हैं।’
संजू सैमसन बाहर बैठेंगे?
शुभमन गिल मैच में खेलते हैं तो वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में संजू सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। संजू को ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी जगह जितेश शर्मा विकेटकीपर की भूमिका में दिखे थे। जितेश फिनिशर को रोल भी निभाते हैं। दूसरी तरफ संजू ने ओपनिंग में भारत के लिए खूब रन बनाए हैं। लेकिन गिल की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved