img-fluid

IND vs WI : भारत ने जीता 1000वां वनडे मैच, वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया

February 07, 2022

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team ) ने वेस्टइंडीज (defeated west indies ) को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज (India vs West Indies) में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच को दमदार अंदाज में जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 176 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (60) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 132 गेंद शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली।


भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच को दमदार अंदाज में जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 176 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (60) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 132 गेंद शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 79 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, जेसन होल्डर (57) और फैबिएन ऐलन (29) ने आठवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। भारत के लिए चहल ने चार और वाशिंग्टन सुंदर ने तीन विकेट लिए। रोहित (60) ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दीपक हूडा (26*) और सूर्यकुमार यादव (34*) ने भारत को जीत दिलाई।

दूसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने चहल
युजवेंद्र चहल ने मैच में चार विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। चहल ने लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए थे। चहल ने 60 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। वह दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने हैं। कुल मिलाकर वह पांचवें सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। फिलहाल चहल के 103 वनडे विकेट हो गए हैं।

दूसरे सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले कैरेबियन बल्लेबाज बने पोलार्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड पहली गेंद पर ही छक्का मारने के प्रयास में आउट हुए। वनडे में वह 15वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह दूसरे सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बन गए हैं।

घर में सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली ने लगातार दो चौकों के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन चौथी गेंद पर ही आठ रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस दौरान वह भारत में 5,000 वनडे रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने 96 पारियों में यह कारनामा किया है। वह घर में 5,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। कोहली सबसे तेज यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज हैं।

होल्डर ने पूरे किए 2,000 वनडे रन
57 रनों की पारी के दौरान होल्डर ने चार छक्के भी लगाए थे। वनडे क्रिकेट में होल्डर का यह 11वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक है। वनडे में होल्डर ने अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वनडे में होल्डर के नाम 25.13 की औसत के साथ 2,011 रन हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में होल्डर 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के 22वें बल्लेबाज बने हैं।

Share:

  • गीतों में अमर रहेंगी लता मंगेशकर

    Mon Feb 7 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री भारतीय संगीत के एक युग का अंत हुआ। स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने गीतों के माध्यम से वह अमर रहेंगी। प्रारंभ में उनके लिए फ़िल्म संगीत में स्थान बनाना आसान नहीं था। तब उनके जीवन -संगीत व संघर्ष दोनों एक साथ थे। वह संघर्ष से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved