img-fluid

IND vs WI LIVE: वेेस्टइंडीज फॉलोऑन के लिए मजबूर, भारत ने पहली पारी में 248 रन पर किया ढेर, कुलदीप को 5 विकेट…

October 12, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेड‍ियम में जारी है. आज (12 अक्टूबर) इस मुकाबले का तीसरा दिन है. वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव (Kuldeep) ने पांच विकेट (5 wickets) झटके. भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रन लीड मिली. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से पराजित किया था. इस तरह शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.


पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही क्योंकि जॉन कैम्पबेल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर एलिक अथानाज (41 रन) और तेजनारायण चंद्रपॉल (34 रन) ने.मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप कर पारी संभालने की कोशिश की. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अपनी इनिंग्स को बड़ा नहीं कर पाए. फिर कप्तान रोस्टन चेज खाता खोले बिना आउट हो गए.

तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को 3 बड़े विकेट दिलाए. उन्होंने सबसे पहले शाई होप (36 रन) को बोल्ड किया. फिर दूसरे सेट बल्लेबाज टेविन इमलाच (21 रन) भी उनका शिकार बन गए. इसके बाद कुलदीप ने जस्टिन ग्रीव्स (18 रन) को एलबीडब्ल्यू किया. वेस्टइंडीज को आठवां झटका मोहम्मद सिराज ने दिया, जिन्होंने जोमेन वॉरिकन (1 रन) की गिल्लियां उड़ा दीं. यहां से खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप (24*) ने 9वें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर टीम को स्थिरता प्रदान करने की कोशिश की. पियरे (23 रन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया, जिससे विंडीज का स्कोर 221/9 हो गया. इसके बाद कुलदीप ने जेडन सील्स (13 रन) को आउट करके विंडीज की पारी समेट दी. कुलदीप ने पांच विकेट लिए.

Share:

  • गाजा पीस समिट में शामिल होने का PM नरेंद्र मोदी को न्योता, हो सकती है ट्रंप से मुलाकात

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्ली. मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति (President) फराह अल सिसी (Farah Al-Sisi) ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को गाजा शांति (Gaza Peace) समझौते पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निमंत्रण भेजा है. यह शांति शिखर सम्मेलन मिस्र के शर्म अल शेख शहर में हो रहा है. यह एक प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved