
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो एक वाट्स्ऐप मैसेज के साथ अभद्र टिप्पणी लिखकर शेयर की गई थी। जिसके बाद में बागसेवनिया पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बागसेवनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्राइवेट नौकरी करता है। विवेचना अधिकारी ट्विंकल यादव ने बताया कि अमराई के पास बागसेवनिया में रहने वाला हसन खान (28) प्राइवेट नौकरी करता है। कल उसने एक सोशल मीडिया ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो अपलोड कर उसके साथ लिखा कि ऐसा प्रधानमंत्री देखा है क्या? इसके के साथ आरोपी ने कुछ और कमेंट्स प्रधानमंत्री पर किया था। इसके बाद उक्त सोशल गु्रप में जुड़े लोगों ने इसकी शिकायत बागसेवनिया पुलिस से की थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर देर रात हसन खान को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved