img-fluid

भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बेयरफुट सर्कल बनाकर नस्लवाद के खिलाफ दर्ज कराया विरोध

November 27, 2020

सिडनी। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तीन एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच के दौरान आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर (बेयरफुट सर्कल) अपना विरोध दर्ज कराया।

बेयरफुट सर्कल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट द्वारा अधिक व्यापक रूप से आदिवासी संस्कृति से जुड़ने के लिए लिया गया है। इसे पहले से ही राष्ट्रीय महिला टीम, महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) क्लबों द्वारा अपनाया गया है, और हाल ही में इस महीने की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड में टीमों ने भी बेयरफुट सर्कल बनाया था।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिया है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई थी, उसकी टीम ने नस्लवाद के विरोध को गंभीरता से नहीं लिया था और इसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध नहीं करने पर एरोन फिंच और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कड़ी फटकार लगाई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अन्नपूर्णा रोड और महादेव नगर में गुंडों के आलीशान मकानों पर चली पोकलेन

    Fri Nov 27 , 2020
    गुंडों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, आज भी निकला निगम, प्रशासन और पुलिस का फौज-पाटा इन्दौर। आज फिर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम, पुलिस विभाग और प्रशासन के अधिकारियों का अमला निकला। सबसे बड़ी कार्रवाई अन्नपूर्णा मेनरोड पर महावर नगर के समीप शुरू की गई। यहां कुख्यात अपराधी रिंकू चौधरी के तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved