
नई दिल्ली । भारत (India) ने इस्लामिक सहयोग संगठन-Organization of Islamic Cooperation (OIC) के जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर दिए बयान पर नाराजगी जताई है. जम्मू कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से दिए गए प्रस्ताव को भारत ने तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है. साथ ही ओआईसी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल न देने की सलाह दी है.
दरअसल, 27-29 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजर में हुई बैठक में ओआईसी के विदेश मंत्रियों के परिषद (सीएफएम) के 47वें सत्र में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया गया था. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पर भारत की नीतियों को लेकर प्रस्ताव जिक्र किया गया था. वहीं इसे भारत ने खारिज कर दिया और भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओआईसी के संकल्पों में भारत के तथ्यात्मक रूप से गलत और अनुचित संदर्भों को हम खारिज करते हैं.
इस मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों पर ओआईसी को बात करने का कोई अधिकार नहीं है. OIC प्रस्ताव में कश्मीर को लेकर किया गया उल्लेख तथ्यहीन और अवांछित है. कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है. भविष्य को लेकर OIC को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए.
भारत ने ओआईसी को इस तरह के प्रस्ताव से परहेज करने की सलाह दी है. साथ ही भारत ने इसे अफसोसजनक बताया है. वहीं पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए भारत ने कहा कि OIC के मंच का एक देश बेजा इस्तेमाल कर रहा है, यह खेदजनक है. संगठन खुद को एक देश के जरिए इस्तेमाल होने की इजाजत देता है, जिसका धार्मिक असहिष्णुता, कट्टरपंथ और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर काफी बुरा रिकॉर्ड रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved