व्‍यापार

दुनिया का कारखाना के रूप में चीन की जगह लेने के करीब है भारत, अर्थव्यवस्था पर बोले महिंद्रा

नई दिल्ली। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का कहना है कि भारत दुनिया के लिए कारखाने के रूप में चीन की जगह लेने में सक्षम होने के करीब है। हम इसका लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। पड़ोसी की महत्वाकांक्षाओं पर संदेह और कोरोना के बाद आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान ने भी देश के पक्ष में काम किया है।


कंपनी की वार्षिक साधारण सभा में आनंद महिंद्रा ने कहा, आज सारे कारकों को एकजुट करने की जरूरत है क्योंकि, भारत लंबी छलांग लगाने को तैयार है। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जब कई देश मंदी की ओर बढ़ रहे हैं, तब भारतीय अर्थव्यवस्था 7% की दर से बढ़ रही है। चीन के साथ तनाव कई निर्माताओं को भारत की ओर धकेल रहा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा को 3,683 करोड़ का लाभ
महिंद्रा एंड महिंद्रा को पहली तिमाही में 3,684 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 2,361 करोड़ की तुलना में यह 56% अधिक है। राजस्व 17.57 फीसदी बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये रहा है। खर्च 30,492 करोड़ रहा है।

Share:

Next Post

नूंह हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी पुलिस, 200 से ज्यादा अरेस्‍ट

Sun Aug 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हरियाणा पुलिस (Haryana Police) नूंह जिले (Nuh District) में भड़की सांप्रदायिक झड़पों को लेकर संभावित पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) की जांच कर रही है। नूंह में भड़की हिंसा (violence) बाद में गुरुग्राम सहित अन्य इलाकों में फैल गई थी। पुलिस ने कहा कि वे इस संदर्भ में चल रही जांच […]