img-fluid

भारत ने कहा, जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने से बाज आए चीन

August 06, 2020

नई दिल्ली । भारत ने जम्मू-कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलाव के बारे में चीन की आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में चीन को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चीन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। प्रवक्ता ने चीन को सलाह दी कि वह अन्य देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने से बाज आए।

उल्लेखनीय है कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक पत्रकार वार्ता में जम्मू-कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलाव को अवैध और गैर-कानूनी बताया था। प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर का मामला भारत और पाकिस्तान को विरासत में मिला है। इसका समाधान संबद्ध पक्षों को बातचीत से करना चाहिए। प्रवक्ता का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में यथा स्थिति में किया गया कोई भी एकतरफा बदलाव गैर-कानूनी और अवैध है।

चीन की यह प्रतिक्रिया जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पहली वर्षगांठ पर आई है। पाकिस्तान ने भी आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया है।

Share:

  • कराची में इस्लामिक पार्टी की रैली में ग्रेनेड हमला

    Thu Aug 6 , 2020
    कराची । पाकिस्तान के कराची शहर में एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी की रैली में ग्रेनेड हमले में कम से कम 40 लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक पर उस वक्त हथगोला फेंका जब ट्रक कराची के गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र से गुजर रहा था और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved