विदेश

कराची में इस्लामिक पार्टी की रैली में ग्रेनेड हमला


कराची । पाकिस्तान के कराची शहर में एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी की रैली में ग्रेनेड हमले में कम से कम 40 लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक पर उस वक्त हथगोला फेंका जब ट्रक कराची के गुलशन-ए-इकबाल क्षेत्र से गुजर रहा था और यह जमात-ए-इस्लामी रैली का मुख्य आकर्षण था।

प्रतिबंधित सिंधूदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (एसआरए) ने इस हमले की सोशल मीडिया के जरिये जिम्मेदारी ली। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान यूसुफ ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

यूसुफ ने कहा कि अधिकतर लोगों को मामूली चोट आई थीं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज उल हक ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया।

Share:

Next Post

स्पाइसजेट ने एक के अलावा कतार में पूरी सीट बुक कराने का दिया विकल्प

Thu Aug 6 , 2020
नई दिल्ली। घरेलू अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक विकल्प दिया है। इस विकल्प के तहत यात्री एक यात्री के लिए दो सीट या पूरी कतार बुक करा सकते हैं। स्पाइसजेट ने कहा कि यात्री अपनी बगल की सीट या पूरी कतार भी बुक करा सकेंगे। ज्यादा […]