img-fluid

FIH Hockey Pro League: भारत ने ओलंपिक चैंपियन का रोका विजयी सफर, दर्ज की शानदार जीत

April 09, 2022


भुवनेश्वर: भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड के विजयी सफर को रोकते हुए एफआईएच प्रो लीग के पहले चरण के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया. इसके साथ ही एफआईएच प्रतियोगिता में नीदरलैंड के लंबे विजयी सफर को रोक दिया. नीदरलैंड को प्रो लीग में पिछली हार 2020 में अर्जेंटीना के हाथों मिली थी. प्रो लीग में भारत की यह चौथी जीत है.

भारत के लिए 11वें मिनट में नेहा और 28वें मिनट में सोनिका ने पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में बदलकर हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त दिला दी थी. मुकाबले के 40वें मिनट में जेनसेन यिब्‍बी ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया.

15 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर टीम इंडिया
नीदरलैंड दूसरे दर्जे की टीम के साथ यहां आया है, मगर भारतीय टीम ने भी 3 अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक टीम में टीम का हिस्‍सा रही लालरेम्सियामी, सलीमा टेटे और शर्मिला देवी इस समय साउथ अफ्रीका में चल रहे जूनियर वर्ल्‍ड कप में बिजी हैं.


टोक्‍यो ओलंपिक में नीदरलैंड ने 5-1 से भारत को हराया था. हालांकि उस टीम का कोई भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्‍सा नहीं है. इस जीत ने भारतीय टीम 7 मैचों में 15 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है, जबकि नीदरलैंड इतने ही मैचों में 17 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है.

मुकाबले में भारतीय टीम अधिक समय तक गेंद को अपने कब्जे में रखने में सफल रही. हालांकि नीदरलैंड ने आक्रामक खेल के दम पर ज्यादा मौके बनाये. विपक्षी टीम के खिलाड़ी 30 बार भारतीय सर्कल में पहुंचे और 13 बार गोल पोस्ट पर शॉट मारे. टीम ने सात पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया. जबकि भारतीय टीम 12 बार ही विरोधी टीम के सर्कल में पहुंच सकी. इस दौरान गोल पोस्ट पर 5 शॉट और और खिलाड़ियों ने तीन पेनल्टी कार्नर हासिल किये.

Share:

  • चोरी हुई हजारों यूजर्स के बैंक खातों की डिटेल, Google ने लिया एक्शन

    Sat Apr 9 , 2022
    मुंबई: डिजिटल होती दुनिया में हमारी पहचान भी आभासी दुनिया में तैर रही है. हमारी खुद की पहचान जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड से लेकर बैंक डिटेल, शॉपिंग डिटेल, हम कहां घूमने गए, कहां ठहरे, कहां बात की… ये तमाम जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद हैं. और इनका फायदा उठाते हैं साइबर ठग. फर्जी ऐप या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved