
नई दिल्ली। भारत ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ (Anti-Tank Guided Missile ‘Helina’) का स्वदेशी हेलीकॉप्टर (indigenous helicopter) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज (Jaisalmer’s Pokhran Firing Range) में हुए इस परीक्षण में ‘हेलिना’ ने सिमुलेटेड टैंक को नष्ट कर दिया। इस मिसाइल की रेंज 7 किलोमीटर तक है, जो अपने साथ 8 किलो विस्फोटक लेकर उड़ने में सक्षम है और एक बेहतरीन मारक मिसाइल बनती है। बहुत जल्द हेलिकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) ‘हेलिना’ इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स को मिलने की उम्मीद है।
स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर से लॉन्च की गई ‘हेलिना‘ का ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, इस दौरान रक्षा अनुसंधान और विकास के वैज्ञानिकों के साथ भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की संयुक्त टीम मौजूद रही। मिसाइल को एक इन्फ्रारेड इमेजिंग सीकर से निर्देशित किया जाता है, जो लॉन्च से पहले लॉक ऑन मोड में काम करता है। ‘हेलिना’ दुनिया की सबसे उन्नत एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों में से एक है, एक ‘हेलिना’ मिसाइल का वजन 45 किलोग्राम के करीब है, इसकी लंबाई 6 फीट और व्यास 7.9 इंच है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved