
नई दिल्ली। भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे को साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है।
नागल ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वाइल्ड कार्ड हासिल करने में मदद की है। मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों का भी धन्यवाद करता हूं, जोकि इस कोरोनावायरस के दौर में भी इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रहे हैं।”
मरे के बारे में बात करें तो उन्होंने 2019 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन वे अब दो साल बाद एक बार यहां खेलते हुए नजर आएंगे।
मरे, जोकि पांच बार इस टू्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे हैं, वे लगातार अपने कैरियर में चोट और सर्जरियों का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते वे एटीपी रैंकिंग में 122 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
नागल और मरे के अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफ़र ओ’कोनेल, अमेरिका के मार्क पोलामेन, थानीसी कोकिनकिस और अलेक्जेंडर वुकिक को भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved