img-fluid

भारत के सुमित नागल और ब्रिटेन के एंडी मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री

December 29, 2020

नई दिल्ली। भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे को साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है।

नागल ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वाइल्ड कार्ड हासिल करने में मदद की है। मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों का भी धन्यवाद करता हूं, जोकि इस कोरोनावायरस के दौर में भी इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रहे हैं।”

मरे के बारे में बात करें तो उन्होंने 2019 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन वे अब दो साल बाद एक बार यहां खेलते हुए नजर आएंगे।

मरे, जोकि पांच बार इस टू्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे हैं, वे लगातार अपने कैरियर में चोट और सर्जरियों का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते वे एटीपी रैंकिंग में 122 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

नागल और मरे के अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफ़र ओ’कोनेल, अमेरिका के मार्क पोलामेन, थानीसी कोकिनकिस और अलेक्जेंडर वुकिक को भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • गहलोत सरकार के दो साल के जंगलराज से प्रदेश का हर तबका परेशान- डॉ. पूनियां

    Tue Dec 29 , 2020
    जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की गहलोत सरकार के दो साल के जंगलराज से समाज का हर तबका परेशान है। अपराधी बेखौफ होकर कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, किसान सम्पूर्ण कर्जमाफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved