img-fluid

भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता हुआ लागू

May 02, 2022

नई दिल्ली। भारत-यूएई (Indo-UAE) के बीच ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) (Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA)) रविवार को आधिकारिक रूप से लागू हो गया। इसी वर्ष 18 फरवरी को दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने आज नई दिल्ली में न्यू कस्टम्स हाउस में एक समारोह में भारत-यूएई सीईपीए के तहत संयुक्त अरब अमीरात के लिए आभूषण उत्पादों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई।


सीईपीए से पांच वर्षों के भीतर वस्तुओं के द्विपक्षीय व्यापार के 100 अरब अमेरिकी डॉलर और सेवाओं के व्यापार के 15 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है।

वाणिज्य सचिव सुब्रह्मण्यम इस अवसर पर कहा कि समझौते में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार लक्ष्य की कल्पना की गई है। भारत के बाजार के आकार और संयुक्त अरब अमीरात के बाजार तक पहुंच को देखते हुए लक्ष्य से भी कहीं अधिक हासिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यूएई दुनिया का प्रवेश द्वार साबित होगा।

इस दौरान वाणिज्य सचिव ने एक प्रतीकात्मक संकेत में रत्न और आभूषण क्षेत्र के तीन निर्यातकों को मूल प्रमाण पत्र सौंपा। उपरोक्त खेप पर अब इस समझौते के तहत शून्य सीमा शुल्क लगेगा और इसके आज ही दुबई पहुंचने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 31 नये मामले, छह दिन से कोई मौत नहीं

    Mon May 2 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 31 नये मामले (31 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 491 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved