img-fluid

भारतीय तीरंदाजों ने किया कमाल, पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

September 07, 2025

नई दिली: भारतीय तीरंदाजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद किया है. अपने अचूक निशाने से वो कमाल किया है, जो पहले कभी नहीं हो पाया था. आर्चरी के वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये कमाल भारत की मेंस कंपाउंड टीम ने किया है. उन्होंने रविवार को फाइनल में फ्रांस के तीरंदाजों को ना सिर्फ अपने निशाने का दम दिखाया बल्कि कंपाउंड टीम इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मेडल पक्का करते हुए इतिहास भी रचा.

प्रथमेश, अमन और ऋषभ की तिकड़ी ने मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में फ्रांस की टीम को 235-233 के अंतर से हराया. इससे पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक और करीबी रहा. दोनों टीमों के बीच मैच का फैसला 4 सेट के बाद हुआ. भारत की टीम पहले सेट के बाद 57-59 से पीछे थी. दूसरा सेट दोनों के बीच 117-117 से बराबर रहा.


तीसरा सेट में भी दोनों टीमों ने 176-176 का स्कोर किया, ऐसे में चौथे और आखिरी सेट की लड़ाई भारत के लिए अहम हो गई. चौथे सेट में भारत ने 59 स्कोर किया जबकि फ्रांस ने 57 अंक जुटाए. नतीजा ये हुआ कि भारत 235-233 से फ्रांस को हराने में कामयाब रहा. ऋषभ यादव ने मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में तो गोल्ड मेडल जीता ही. उससे पहले उन्होंने मिक्स्ड इवेंट में ज्योति सुरेखा के साथ मिलकर सिल्वर मेडल भी जीता था. मिक्स्ड इवेंट में ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा की जोड़ी ने नीदरलैंड की जोड़ी को 155-157 से हराया था.

Share:

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम के भाई गोविंद ने बदला पाला

    Sun Sep 7 , 2025
    इंदौर। इसी साल मई को शिलांग में हुए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। चर्चित हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम (Sonam) का भाई गोविंद अभी तक पीड़ित पक्ष यानी राजा के भाई विपिन रघुवंशी के पक्ष में था। अब गोविंद ने अपना पाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved