img-fluid

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजारी, कहा- ‘भारत के नागरिक जल्द छोड़ दें यूक्रेन’

October 20, 2022

नई दिल्‍ली । यूक्रेन (Ukraine) में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और हाल ही में हुए हमलों को देखते हुए भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने एडवाइजारी जारी की है. बुधवार को भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत के नागरिकों को यूक्रेन (Ukraine) की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.


बुधवार को ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ की घोषणा की है. ये क्षेत्र हैं- लुहान्स्क, डोनेट्स्क, ज़ापोरिज्जिया और खेरसॉन, इन पर रूस ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. मार्शल लॉ की घोषणा के बाद रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां मिल गई हैं.

क्या कहा व्लादिमीर पुतिन ने?
व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा कि मैंने रूसी संघ के इन चार विषयों में मार्शल लॉ लागू करने के लिए एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके बाद क्रेमलिन ने एक डिक्री प्रकाशित की जिसमें कहा गया कि गुरुवार की शुरुआत से क्षेत्रों में मार्शल लॉ लागू हो जाएगा.

यूक्रेन पर हमले बढ़े
रूस की ओर से हाल ही में यूक्रेन (Ukraine) पर हमले भी तेज कर दिए गए हैं. बीते सोमवार (17 अक्टूबर) को ही यूक्रेन के कई शहरों पर ड्रोन से हमले (Drone Attack) किए गए थे. यूक्रेन की ओर से कहा गया था कि ड्रोन हमले में छह लोगों की जान गई है जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. इससे पहले 10 अक्टूबर को भी रूस (Russia) की तरफ से यूक्रेन में करीब 84 मिसाइलें दागी गई थीं. इस हमले में 19 लोगों की मौत हुई थी.

Share:

  • रामनगरी अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव, 4 लाख से ज्यादा जलेंगे दीपक, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

    Thu Oct 20 , 2022
    अयोध्या। रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. दरअसल अयोध्या में इन दिनों दीपोत्सव की धूम मची है. इस बार का दीपोत्सव बेहद भव्य होगा जिसको दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए खुद प्रधानमंत्री (Prime minister) मौजूद रहेंगे. ऐसे में दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved