बड़ी खबर

Russia-Ukraine War: संकट में सहारा बने भारतीय किसान, भूखी दुनिया को खिला रहे रोटी, निर्यात भी बढ़ा


नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) ने सिर्फ इन दोनों देशों को ही नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि पूरी दुनिया पर संकट खड़ा कर दिया. अनाज की सप्‍लाई बाधित होने से कई देशों में पेट भरने का संकट भी खड़ा हो रहा. ऐसे में भारतीय किसानों के उगाए अनाज दुनिया का सहारा बन रहे हैं.

वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि भारतीय किसान दुनिया को खाना खिला रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने जानकारी दी कि इजिप्‍ट ने भारत से गेहूं आयात को मंजूरी दे दी है. खाद्य निर्भरता के लिए दूसरे विकल्‍पों की ओर देख रही दुनिया को मोदी सरकार ने आगे बढ़कर भारत का रास्‍ता दिखाया है. इस दिशा में इजिप्‍ट हमारा नया भागीदार बन गया है.

उन्‍होंने भारतीय किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हमारे किसानों से यह आश्‍वस्‍त किया है देश का अनाज भंडार पूरी तरह भरा है. इसमें हमारी जरूरतों से कहीं ज्‍यादा अनाज है और अब हम दुनिया की सेवा करने के लिए तैयार हैं.’

ऐसे तैयार हुई इजिप्‍ट के लिए जमीन
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अनाज के लिए परेशान इजिप्‍ट को भारत की राह ऐसे ही नहीं मिल गई, बल्कि इसके लिए वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने पूरा माहौल तैयार किया है. दरअसल, मार्च के आखिर में जब वे इनवेस्‍टोपिया समिट (Investopia Summit) और वर्ल्‍ड गवर्नमेंट समिट (World Government Summit) में हिस्‍सा लेने दुबई पहुंचे तो एजिप्‍ट की वित्‍त मंत्री के पास की कुर्सी मिली.


गोयल ने इजिप्‍ट की वित्‍तमंत्री से मीटिंग के बाद अलग से मुलाकात करने की बात कही. उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया और अपने सचिव को भेजकर गोयल को बुलाया. दोनों के बीच 10 मिनट की बातचीत के बाद इजिप्‍ट ने अपना एक दल भारत भेजा ताकि यहां से आयात के नफा-नुकसान को परखा जा सके. अब सबकुछ देखने के बाद इजिप्‍ट ने भारत से गेहूं आयात की अनुमति दे दी है.

180 देशों में खोज रहे निर्यात का अवसर
पीयूष गोयल ने कहा कि पहले यूपीए सरकार ने भी गेहूं निर्यात की तमाम कोशिशें की, लेकिन 10 साल में उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी. हमने वाणिज्‍य मंत्रालय के 10 अधिकारियों की टीम बनाई है जो दुनिया के 180 देशों में निर्यात के अवसर तलाश रही है.

रिकॉर्ड निर्यात की ओर बढ़ रहा देश
कृषि उत्‍पादों की हिस्‍सेदारी बढ़ने से देश का निर्यात भी रिकॉर्ड स्‍तर तक पहुंच गया है. 2021-22 में भारत ने 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्‍य को भी पार कर लिया है, जो एक रिकॉर्ड है. मार्च में भी देश का निर्यात 20 फीसदी बढ़कर 42.22 अरब डॉलर पहुंच गया. बीते वित्‍तवर्ष में निर्यात एक साल पहले के मुकाबले करीब 37 फीसदी बढ़ा है. इस लक्ष्‍य को पाने के लिए मोदी सरकार ने जिला स्‍तर पर निर्यात बढ़ाने का काफी प्रयास किया था.

Share:

Next Post

रूसी सैनिकों ने लड़की को रेप के बाद मार दी गोली, बूचा में लाशों के ढेर में मिली लाश

Fri Apr 15 , 2022
कीव: रूस और यूक्रेन के बीच 52 दिनों से भीषण जंग (Russia-Ukraine War) चल रही है. पहले तो लग रहा था कि रूस एक झटके में यूक्रेन को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा. मगर यूक्रेनी आर्मी से रूस को कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि, जंग के बीच रूसी सैनिकों की बर्बरता की खबरें […]