img-fluid

वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की भारतीय विदेश मंत्रालय ने

January 04, 2026


नई दिल्ली । भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों के लिए (For Indians living in Venezuela) एडवाइजरी जारी की (Issued Advisory) ।


  • विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, “वेनेजुएला में हाल की घटनाएं गहरी चिंता का विषय हैं। हम बदलते हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । हम सभी संबंधित लोगों से अपील करते हैं कि वे बातचीत के जरिए शांति से मुद्दों को सुलझाएं, ताकि इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहे।” मंत्रालय ने आगे लिखा कि काराकास में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के लोगों के संपर्क में है और हर मुमकिन मदद देता रहेगा। बता दें, एमईए का यह बयान शनिवार को वेनेजुएला में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के एक सैन्य बेस पर हमला करने के बाद आया है। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में अलग-अलग जगहों पर हमला किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के साथ पकड़ लिया।

    अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को एक वॉरशिप पर बिठाकर न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां फेडरल कोर्ट में “नार्को-टेररिज्म” के चार्ज फाइल किए गए हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने वेनेजुएला के नेता के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को सार्वजनिक किया। ये आरोप पत्र न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला कोर्ट में फाइल किया गया था। अभियोजक ने आरोप लगाया है कि मादुरो ने दो दशक से ज्यादा समय तक पावर का इस्तेमाल करके भारी मात्रा में कोकीन अमेरिका की ओर भेजी। उन पर नार्को-टेररिज्म की साजिश, कोकीन इम्पोर्ट करने की साजिश, फायरआर्म्स अपराध आदि में शामिल होने का आरोप है।

    दूसरी ओर, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को वहां की अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस ने शनिवार देर रात वहां की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया।

    Share:

  • प्रियंका गांधी वाड्रा असम की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष नियुक्त

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली । प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) असम की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष (Chairperson of Assam’s Congress Screening Committee) नियुक्त की गईं (Appointed) । आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का यह कदम पूर्वोत्तर राज्य में एक महत्वपूर्ण रणनीति का संकेत है। यह घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved