मुंबई। इंडियन आइडल शो (Indian Idol Show) को कई साल से फैंस पसंद कर रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसे एपिसोड (Episode) आ जाते हैं जिसके बाद ऐसा लगता है कि शो स्क्रिप्टिड (Scripted) है। अब शो में हाल ही में हेमा मालिनी (Hema Malini) गेस्ट बनकर पहुंचीं। इस दौरान की उनकी एक फोटो वायरल हो रही है और उनकी फोटो में लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि एक बार फिर शो के स्क्रिप्ट होने की बात सामने आ रही है।
होली स्पेशल एपिसोड के लिए आईं हेमा
बता दें कि हेमा होली स्पेशल एपिसोड के लिए शो में गई हैं। उन्होंने अपने पॉपुलर गाने फिल्म शो के होली के दिन गाने के कुछ दिलचस्प किस्से बताए जिन्हें सुनकर सबका दिल खुश हो गया।
फिलहाल शो की बात करें तो इसे श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं। वहीं हेमा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म शिमला मिर्च में नजर आई थीं। इसके बाद से हेमा की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved