img-fluid

उड़ान के दौरान भारतीय यात्री की मौत, रियाद-दिल्ली फ्लाइट की कराची में आपात लैंडिंग

November 18, 2020

कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में चाहे जितना तनाव हो, मानवीयता का धर्म सबसे ऊपर है जिसे जरूरत पड़ने पर निभाया जाता है। इसकी ताजा बानगी मंगलवार को देखने को मिली जब रियाद से दिल्ली जाने वाली भारतीय एयरलाइन्स की गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि, जिस यात्री के लिए इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

गो-एयर की फ्लाइट G8- 6658A पर सवार एक यात्री को हवा में कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था जिसके बाद पाकिस्तान की अथॉरिटीज ने मानवीय आधार पर लैंडिंग की इजाजत दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 साल के एक शख्स को गो एयर प्लेन पर कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था। वह उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे।

वह विमान में बेहोश हो गए थे जिसके बाद आपात लैंडिंग की गई। एयरपोर्ट के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में विमान को उड़ान की इजाजत दे दी गई और टेक-ऑफ कर लिया गया है। अभी तक मृतक यात्री के बारे डीटेल्स सामने नहीं आई हैं।

Share:

  • कोरोना को लेकर अमेरिका के ओहियो प्रांत में 21 दिन का कर्फ्यू

    Wed Nov 18 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका (America) के ओहियो प्रांत (Ohio province) में कोरोना को लेकर अमेरिका के ओहियो प्रांत में 21 दिन का कर्फ्यू लगाया जाएगा। ओहियो के गर्वनर माइक डे विन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “हम ओहियो में कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं, जो गुरुवार से शुरू होगा। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved