वाशिंगटन (washington) । भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) अमेरिका (US) के दौरे पर अपने समकक्ष जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से मिले। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अमेरिका के दौरे पर हैं। भारतीय दूतावास में जोरदार स्वागत के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन, अमेरिका की वाणिज्य सचिव जिना रेमोंडो के साथ अजित डोभाल की मुलाकात हुई। अजित डोभाल और जेक सुलिवन के बीच बातचीत में कहा गया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किये जाने की जरूरत है। तय हुआ कि दोनों देश तकनीकी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे। कहा गया तकनीकी क्षेत्र में नवोन्मेष हो रहा है और उस दिशा में सहयोग बढ़ना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved