खेल

भारतीय महिला रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप में हासिल किया स्वर्ण पदक

नई दिल्ली।भारतीय महिला रिकर्व टीम (Indian women’s recurve team) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्वाटेमाला में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप (Archery World Cup) में स्वर्ण पदक (gold medal) पर निशाना साधा। दीपिका कुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भक्त (Ankita Bhakt) और कोमालिका बारी (Komalika Bari) की भारतीय टीम ने टीम स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको को शूट ऑफ में 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

मैक्सिको (Mexico) की आइडा रोमन (Ida roman), अलेजांद्रा वेलेंसिया (Alejandra Valencia) और अन्नाा वास्क्वेज (Anna Vasquez) ने भारतीय टीम के अच्छी चुनौती पेश की। मुकाबला 4-4 से बराबरी पर छूटने के बाद शूट ऑफ का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 27-26 से जीत दर्ज की।


भारतीय टीम ने इस तरह से 57-56, 55-57, 55-57, 57-52, 27-26 से जीत हासिल करके स्वर्ण पदक हासिल किया। गौरतलब है कि विश्व कप में पिछले सात वर्षों में महिला टीम का यह पहला और कुल मिलाकर पांचवां स्वर्ण पदक हैऔर दीपिका इन सभी का हिस्सा रहीं हैं। महिला टीम ने अभी तक ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है। हालांकि जून में पेरिस में होने वाली अंतिम क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में भारत के पास ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका होगा।

Share:

Next Post

इंदौर में 20 हजार इंजेक्शन प्रदेश को मिलने की आस जागी

Mon Apr 26 , 2021
  हिमाचल में कनाडा एक्सपोर्ट के लिए रखे कोर ग्रुप की बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने की केन्द्रीय मंत्री तोमर से चर्चा इंदौर।  हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी में रखे 20 हजार रेमडेेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को मिलने की आस जागी है। कल हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में यह […]