img-fluid

कोरोना से जंग में भारत की ताकत बढ़ी, अब Sputnik Light के इमरजेंसी इस्तेमाल मंजूरी

February 07, 2022

नई दिल्‍ली। कोरोना के खिलाफ (against corona) देश में जारी टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को अब और मजबूती मिलेगी. महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत को एक और टीके की ताकत मिल गई है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India- DCGI) ने सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट वैक्‍सीन (Single Dose Sputnik Light Vaccine) के इमरजेंसी इस्‍तेमाल (emergency use) को मंजूरी दे दी है. भारत में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में यह 9वां टीका होगा।


स्पूतनिक लाइट के इमरजेंसी इस्तेमाल मंजूरी
स्पूतनिक लाइट के इमरजेंसी इस्तेमाल के बारे में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘DCGI ने भारत में सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट कोविड-19 वैक्‍सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की अनुमति दे दी है। यह कोविड के खिलाफ देश में लगाई जा रही 9वीं वैक्‍सीन है. इससे महामारी से लड़ने में देश के सामूहिक प्रयास को और ताकत मिलेगी।

कोरोना के खिलाफ 93.5 फीसदी प्रभावी
बता दें दि स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज़ वैक्सीन है. जिसकी सिर्फ 1 डोज़ ही कोरोना के खिलाफ प्रभावी है. स्पूतनिक लाइट की सिंगल डोज ही कोरोना के खिलाफ 93.5 फीसदी प्रभावी है।

स्पूतनिक लाइट का बूस्टर डोज खासी प्रभावी
विशेषज्ञों के अनुसार यह बूस्टर डोज के तौर पर भी बेहद प्रभावी है. स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का बूस्टर डोज 6 महीने में लगाने पर ओमिक्रॉन के खिलाफ 100% प्रभावशाली साबित हुआ है।

Share:

  • Shikhar Dhawan के करियर पर खत्म होने का खतरा, कप्तान Rohit Sharma को अब पंसद आया ये खिलाड़ी

    Mon Feb 7 , 2022
    नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ (against West Indies) तीन मैचों की वनडे सीरीज (Three match ODI series) में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved