
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन का एक ओपन लेटर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि कंपनी के कई बड़े अधिकारी कर्मचारियों से ठीक तरह से व्यवहार नहीं करते. पत्र में कहा गया है कि ग्राउंड स्टाफ, पायलट और केबिन क्रू पर बहुत ज़्यादा काम का दबाव है. कई बार स्टाफ कम होता है और कर्मचारी थक जाते हैं. कंपनी की कुछ नीतियां कर्मचारियों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही हैं.
पत्र लिखने वाले ने सरकार से आग्रह किया है कि ग्राउंड स्टाफ के लिए न्यूनतम वेतन तय किया जाए. हर विमान के लिए पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए. इसके साथ ही थकान से जुड़े नियमों को ठीक किया जाए. रविवार को 150 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. इंडिगो को लगातार छठे दिन ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक नए बयान में इंडिगो ने कहा कि उसने संकट पर नज़र रखने के लिए एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) बनाया है और चुनौतियों से निपटने के लिए ‘हर मुमकिन कोशिश’ कर रहा है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved