img-fluid

इंदिरा गांधी बदलना चाहती थीं संविधान… बीजेपी बोली- देश तानाशाही से बाल-बाल बचा

June 28, 2025

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर निशाना साधा. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बीजेपी प्रवक्ता ने एक अखबार की पुरानी खबर की कटिंग शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा, इंदिरा गांधी ने भारतीय संविधान की आत्मा को फिर से लिखने की कोशिश की!

अखबार में हेडलाइन लिखी है, इंदिरा का मकसद संविधान में बुनियादी बदलाव करना है. इसी खबर की कटिंग पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, यह अफवाह नहीं है – यहां 30 दिसंबर 1975 का टाइम्स ऑफ इंडिया का मूल फ्रंट पेज है, जो उनकी सत्तावादी महत्वाकांक्षा को उजागर करता है. उन्होंने इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, भारत के लोगों और हमारी लोकतांत्रिक भावना को धन्यवाद – हम कांग्रेस के तहत पूर्ण विकसित तानाशाही से बाल-बाल बच गए.


इससे पहले 25 जून 1975 को इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर भी प्रदीप भंडारी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर तीखा हमला किया था. उन्होंने इंदिरा गांधी को जानबूझकर “संविधान और लोकतंत्र की हत्या” के लिए जिम्मेदार ठहराया. भंडारी ने कहा था, 50 साल पहले, गांधी-वाड्रा परिवार, यानी कांग्रेस पार्टी ने संविधान की हत्या की थी. उन्होंने सत्ता पर बने रहने के लिए लोकतंत्र को नष्ट कर दिया. कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया. पिछले 50 वर्षों में, कांग्रेस ने एक बार भी आपातकाल लगाने के लिए देश के लोगों से माफी नहीं मांगी. यह एक ऐसा समय था जब कांग्रेस पार्टी तय करती थी कि आप क्या कह सकते हैं और क्या नहीं.

Share:

  • 8 साल बाद पत्नी के वापस लौटने की खुशी में पति ने जमकर पी शराब, मौत

    Sat Jun 28 , 2025
    मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा कोतवाली (Thakurdwara Kotwali) क्षेत्र के रामनगर खागूवाला  (Ramnagar Khaguwala) निवासी युवक की पत्नी पति को छोड़कर चली गई थी। 8 साल बाद पत्नी घर वापस लौटी तो गुरुवार की रात पति ने खुशी में अधिक शराब पी ली, जिससे बाद उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved