
जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में एक स्कूल (School) परिसर के अंदर विस्फोट (Explosion) हुआ है. ये विस्फोट एक मस्जिद (Mosque) के अंदर चलने वाले स्कूल में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान किया गया है. जिसमें घायलों (Injured) की संख्या 54 बताई जा रही है, जो और भी बढ़ सकती है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घायलों में से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फोर्स ने मस्जिद को घेर लिया है और राहत बचाव कार्य चल रहा है.
पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मस्जिद को चारों तरफ से घेर लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच लोकल मीडिया में दिखाई दे रही तस्वीरों के मुताबिक मस्जिद के बाहर कोई भारी नुकसान नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी तक अंदर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पुलिस को बॉडी वेस्ट और बॉम्ब बनाने का सामान भी मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.