
जो सरकार नहीं कर पाई वह इंदौरी दानदाताओं ने कर दिखाया
नए साल में कैंसर पीडि़तों को मिलेगी नई सौगात
इंदौर। कई सालों से जो काम सरकार (Government) नहीं कर पाई, वह इंदौर (Indore) के दानदाताओं (donors) ने कर दिखाया। कैंसर (cancer) मरीजों के इलाज के लिए एडवांस न्यू टेक्नोलॉजी वाली रेडिएशनथैरेपी मशीन खरीदने के लिए इंदौर के दानदाताओं ने मिलकर 17 करोड़ रुपए जुटाए। उक्त मशीन खरीदने के लिए स्वीडन की कम्पनी को ऑर्डर दिया है। यह मशीन अगले साल के नए वित्तीय वर्ष अप्रैल 2026 तक इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल में स्थापित हो जाएगी ।
सम्भवत: इंदौर के इतिहास में पहली बार
डाक्टर दिग्पाल धारकर ने बताया कि जिस मशीन के लिए 40 दानदाताओं ने आपसी सहयोग से इतनी बड़ी राशि जुटाई है, सम्भवत: इंदौर के इतिहास में पहली बार हुआ है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि कोई भी दानदाता अपना नाम जगजाहिर नहीं करना चाहता।
अंतरराष्ट्रीय रेडिएशन थैरेपिस्ट ज्यूरी से सलाह के बाद खरीदने का निर्णय
डाक्टर धारकर के अनुसार इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल ने सेकंड जनरेशन न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी वाली लीनियर एक्सीलेटर मशीन खरीदने से पहले अंतरराष्ट्रीय रेडिएशनथैरेपी ज्यूरी से सलाह-मशविरा किया। इस ज्यूरी में मुंबई से विश्व के प्रमुख रेडिएशनथैरेपिस्ट डाक्टर नागराज हुलगोल, फ्रांस के डॉक्टर रेनेजॉन बेन्सद्रों और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर श्याम श्रीवास्तव शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved