img-fluid

INDORE : एक रात में 400 अपराधी पकड़े

May 18, 2022

पश्चिम इलाके में अपराधियों का सूपड़ा साफ करने निकली पुलिस …
इंदौर।  कल रात को शहर (City) के पूर्वी (East) और पश्चिम क्षेत्र ( West) के 9 थाना ( Police Station) क्षेत्रों में गुंडे-बदमाशों (Goons-Rooks), शराब तस्करों सहित अन्य अपराधियों (Criminals) पर अचानक पुलिस (Police) बरस पड़ी और 400 से ज्यादा अपराधियों (Criminals)  को सलाखों में ठूंस दिया। इससे हवालातें खचाखच भरा गईं। पूर्वी क्षेत्र में भी पुलिस (Policemen) ने धरपकड़ अभियान चलाकर कई बदमाशों को पकड़ा।


एडिशनल डीसीपी झोन चार प्रशांत चौबे (Prashant Choubey) के नेतृत्व में एसीपी जूनी इंदौर दिशेष अग्रवाल, एसकेएस तोमर, बीपीएस परिहार 9 थानों के बल के साथ रात को एकाएक एकत्रित हुए और पुलिसकर्मियों की फौज लेकर क्षेत्र में निकले। इस दौरान वारंटियों के साथ-साथ शराब, हथियार, जुआ, मादक पदार्थ के 9 अपराधियों के साथ ही तड़ीपारों को भी पकड़ा। इनमें जिलाबदर दीपू उर्फ काला निवासी एमओजी लाइन भी शामिल है। वहीं टाटपट्टी बाखल (Tatpatti Bakhal) में भय्यू उर्फ हबीब और एमओजी लाइन (MOG Line) झोपड़पट्टी से योगेश को चाकू सहित पकड़ा। समाजवाद नगर में भारत धानक, कालू उर्फ राकेश धानक, भारत पिता परदेशी धानक, भूपेंद्र धानक को भी पकड़ा। ये आरोपी दो गुटों में बंटकर आपस में विवाद कर रहे थे। अर्जुनपुरा मल्टी में श्याम महोबे, विक्की, रितिक, आनंद, लोकेश, सचिन कान्हा, आकाश उर्फ चिंटू को शराब सहित गिरफ्तार किया। इसके अलावा अन्य अपराधी भी धरदबोचे।


11 बदमाशों को किया जिलाबदर…
उधर, कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने अपराधों में लिप्त 11 बदमाशों को जिलाबदर किया। इनके नाम आदिल पालवाला, विक्की पिता ताराचंद, बटुक, आकाश, करण उर्फ कान्हा, सलीम पिता मुनव्वर, विकास उर्फ पिंटू, योगेश उर्फ काला, अजय उर्फ अज्जू निवासी जिंसी हाट मैदान, रोहित उर्फ छोटू निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, मुजफ्फर उर्फ मुज्जू निवासी मल्हार पल्टन शामिल हैं।

Share:

  • हेड क्वार्टर के साथ ट्विन टावर भी अवैध, कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र किए निरस्त

    Wed May 18 , 2022
    एबी रोड, विजय नगर सहित कई क्षेत्रों में आवासीय अनुमति पर पूर्ण व्यावसायिक इमारतों का निर्माण, मुख्य नगर नियोजक पर भी गिरी गाज इंदौर, राजेश ज्वेल। नगर निगम ने पिछले दिनों जहां अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को तोड़ा, वहीं आवासीय अनुमतियों पर शहरभर में बन रहे पूर्ण व्यावसायिक निर्माणों-इमारतों पर भी अब कार्रवाई शुरू की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved