
प्रशासन के संरक्षण में रखा गया, आज काउंसलिंग के बाद पुलिस युवक से उगलवाएगी राज
इंदौर। त्योहार (Festival) का मौसम शुरू होते ही शहर (Indore) में भिक्षावृत्ति (beggary) के लिए गांव से बच्चों को लाकर फुटपाथ (sidewalk) पर सोने को मजबूर किया जा रहा है। दिनभर बच्चे जहां व्यस्त बाजारों में भीख मांगते हैं, वहीं रात के समय फुटपाथ पर कंबल वितरण करने वालों के लिए ठंड में ठिठुरते नजर आते हैं।
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर देर रात फुटपाथ किनारे सर्च अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत पुलिस विभाग व महिला एवं बाल विकास की संयुक्त कार्रवाई में ठंड के मौसम में सडक़ किनारे सो रहे लोगों से बात की जा रही थी, तभी एक आदमी के पास से 7 बच्चे बरामद हुए। सभी बच्चों को राजकीय बालगृह में संरक्षण में रखा गया है। आज विभाग बच्चों की काउंसलिंग कर उनके शहर में आने और भिक्षावृत्ति गिरोह में शामिल करने जैसे राज खुलवाएगा। वहीं शंका जाहिर की जा रही है कि उक्त व्यक्ति द्वारा बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगवाई जा रही है, जिस पर पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है।