img-fluid

इंदौर: देर रात सर्च अभियान में 7 बच्चों को रेस्क्यू किया

October 15, 2025

प्रशासन के संरक्षण में रखा गया, आज काउंसलिंग के बाद पुलिस युवक से उगलवाएगी राज

इंदौर। त्योहार (Festival) का मौसम शुरू होते ही शहर (Indore) में भिक्षावृत्ति (beggary) के लिए गांव से बच्चों को लाकर फुटपाथ (sidewalk) पर सोने को मजबूर किया जा रहा है। दिनभर बच्चे जहां व्यस्त बाजारों में भीख मांगते हैं, वहीं रात के समय फुटपाथ पर कंबल वितरण करने वालों के लिए ठंड में ठिठुरते नजर आते हैं।



  • कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर देर रात फुटपाथ किनारे सर्च अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत पुलिस विभाग व महिला एवं बाल विकास की संयुक्त कार्रवाई में ठंड के मौसम में सडक़ किनारे सो रहे लोगों से बात की जा रही थी, तभी एक आदमी के पास से 7 बच्चे बरामद हुए। सभी बच्चों को राजकीय बालगृह में संरक्षण में रखा गया है। आज विभाग बच्चों की काउंसलिंग कर उनके शहर में आने और भिक्षावृत्ति गिरोह में शामिल करने जैसे राज खुलवाएगा। वहीं शंका जाहिर की जा रही है कि उक्त व्यक्ति द्वारा बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगवाई जा रही है, जिस पर पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है।

    Share:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में घटिया निर्माण और आवंटन में धांधली की शिकायतों के बीच निगम को मिल गया बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड

    Wed Oct 15 , 2025
    ये भी गजब है… स्वच्छता सम्मान के साथ पीएम आवास पर मिले अवॉर्ड पर उठे सवाल, खुद महापौर सहित जिम्मेदार स्वीकार चुके हैं घटिया निर्माण की हकीकत इंदौर। कई अवॉर्ड (Award ) ऐसे मिलते हैं कि जनता भी भौंचक रह जाती है। पिछले दिनों निगम (Corporation) को स्वच्छ वायु में नम्बर वन (number one) रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved