img-fluid

इन्दौर : 80 साल पुरानी खतरनाक चाल को ढहाया, विरोध

August 08, 2024


इन्दौर। रामचंद्रनगर रोड (Ramachandranagar Road) महावीर बाग (Mahaveer Bagh) के समीप 80 साल पुरानी (80 years old) एक चाल के जर्जर होने पर आज उसे ढहा (demolished) दिया गया। कार्रवाई से पहले वहां कुछ लोगों ने विरोध किया और कहा कि निगम ने बिना नोटिस कार्रवाई को अंजाम दिया है।


निगम अधिकारियो का कहना है कि चाल के हिस्से कई जगह से इतने जर्जर हो गए ते कि वहां किसी भी दिन कोई हादसा हो सकता है। इसी के चलते कार्रवाई शुरू की गई। जैसे ही जेसीबी से चाल के हिस्से पर पंजा लगाया गया तो बड़ा भारी हिस्सा भरभराकर पूरी तरह ढह गया। कार्रवाई के दौरान वहां कई लोगों ने विरोध भी किया और कहा कि निगम ने उन्हें नोटिस दिए बगैर तोड़ दिया है। अब उनका परिवार कहां जाएगा, जबकि अधिकारियों का कहना था कि वहां चाल के मकान पूरी तरह खाली है

Share:

  • सुहागरात के अगले दिन स्कूल पहुंच गई लड़की, प्रिंसिपल ने रोक लिया रास्ता; जानें वजह

    Thu Aug 8 , 2024
    अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में कक्षा 11 की छात्रा को शादी करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब स्कूल वालों ने उसे एंट्री देने से मना कर दिया. स्कूल प्रशासन ने छात्रा को यह कहकर भगा दिया कि उसके शादीशुदा होने से माहौल खराब हो सकता है. यह पूरा मामला राजा आनंद सिंह राजकीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved